how to earn money online without investment ? |
How To Earn Money Online Without Investment (इन 11 तरीकों से पैसे कमाओ!)
आज के टाइम में ज्यादातर लोग बिना इन्वेस्टमेंट के काम करना पसंद करते हैं. तो इसीलिए अकसर लोग गूगल पर सर्च करते हैं How To Earn Money Online Without Investment जिससे अच्छी खासी आय अर्जित की जा सके.दोस्तों अगर आप भी बिना इन्वेस्टमेंट कुछ स्टार्ट करने की सोच रहे है, तो आज मैं बताऊँगा की अभी के टाइम में सभी लोग ऑनलाइन में ज्यादातर इंटरेस्टिंग होते जा रहे हैं. इस वजह से ऑनलाइन इनकम स्टार्ट करना अब काफी आसान हुआ है, तो क्यूं ना आज मैं आपको ऑनलाइन इनकम के बारे में ही बताऊँ |
आप भी दूसरों की तरह still गूगल पर सर्च करते हैं How To Earn Money Online Without Investment तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है. दोस्तों, आज मैं इस आर्टिकल में कुछ ऐसे वर्क/आईडिया/तरीके बताऊँगा, जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन इनकम स्टार्ट कर सकते हो वो भी बिना कुछ पैसों के, तो जानते है डिटेल्स में :-
1. online work in Education Sector
शिक्षा क्षेत्र एक बहुत ही अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए, इसमें आप एक स्मार्ट तरीके से पैसा कमा सकते हैं वो भी बिना कुछ इन्वेस्टमेंट के | शिक्षा के क्षेत्र में आप जिस भी सब्जेक्ट में परफेक्ट हों या जिस चीज का आपको ज्यादा ज्ञान हो, जिसे आप एक सरल भाषा में दुसरो के साथ शेयर कर सकते हो, जिसमे आगेवाला आपके ज्ञान को आसानी से समझ सके | सबसे पहेले आपको आपने niche का चयन करना होगा, जैसे मैथ, फिजिक्स. एक बार चुनने के बाद आप ऑनलाइन काम आसानी से कर सकते हो.2. Earn money from Youtube
आप Youtube पर अपना खुद का channal create करके उसपर आपके विषय से रिलेटेड वीडियोज अपलोड करके या लाइव कोचिंग स्टार्ट करके शुरू कर सकते हो | जैसे ही आपका channal youtube का channal Monetization क्राइटेरिया पूरा करता है तो youtube की तरफ से आपकी वीडियोज पर एड्स आना शुरू हो जायेगे जिसको दर्शको द्वारा देखने के बाद आपकी इनकम बढती जाएगी |How to earn money online without investment ? |
3. Earn money from Write E-Book
ई-बुक एक डिजिटल रूप का पुस्तक है, इसमें कागज का इस्तेमाल नही होता. ये एक PDF फाइल के स्वरूप में होता है | ई-बुक का फुलफॉर्म इलेक्ट्रॉनिक बुक है | ई-बुक को हम मोबाईल, लैपटॉप, कंप्यूटर और kindel जैसे डिवाइस मैं use कर सकते हैं | आपको अपने स्किल विषय के बारे में जो भी ज्ञान हो, जो आप जानते हो उस पर आपको एक ई-बुक लिखना है. उस ई-बुक को आप प्ले-स्टोर, एप्पल-स्टोर या मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग करके बेच सकते हो | आपका ईबुक लोगों के लिए जितना ज्यादा हेल्पफुल और फायदेमंद होगा आप उतना ज्यादा पैसा उस ई-बुक से कमा सकोगे |4. Earn money from Facebook Page
दोस्तों जिस तरह आपने अभी देखा की youtube channal बनाकर उसपर वीडियोज अपलोड कर सकोगे ठीक उसी तरह से फेसबुक पर भी आप अपना page बनाकर उसपर वीडियोज अपलोड करके फेसबुक का जो Monetization क्राइटेरिया पूरा करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो बिना इन्वेस्टमेंट के |5. Earn money from Blogging
दोस्तों आप गूगल के साथ फ्री मैं ब्लॉग बनाकर उसपर आप अपने skill विषय पर ब्लॉग पोस्ट लिखकर गूगल Adsense का अप्रूवल लेकर अपने ब्लॉग से इनकम स्टार्ट कर सकते हो, बिना एक पैसे इन्वेस्ट किये | बस आपको कंटिन्यू वर्क करना है |6. Earn money from Freelancing Services
दोस्तों अगर आपको बिना इन्वेस्टमेंट ऑनलाइन काम करके इनकम करना है तो फ्रीलांसिंग एक बहुत ही बढ़िया मार्ग है | इसमें आप किसी क्लाइंट के लिए ऑनलाइन काम करके इनकम कर सकते हो | जैसे आप ग्राफिक्स में एक्सपर्ट हो तो आपको फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल क्रिएट करके वहां पर बहुत से लोग आपको हायर कर सकते हैं. उनसे बात करके आप उनका काम करके अपना पैसा ले सकते हो |7. Earn Money From Smartphone
दोस्तों एंड्राइड और गूगल प्ले स्टोर में आसानी से उपलब्ध विभिन्न प्रकार के पैसे कमाने वाले ऐप का इस्तेमाल करके आप कुछ साइड इनकम कर सकते हो | इन ऐप्स को आप अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इस्तेमाल करते हो तो ये आपको हर महीने एक अतिरिक्त इनकम दे सकते हैं जिसमे आपके द्वारा इन्वेस्ट किए जाने वाले एमाउंट पर निर्भर करता है |8. Earn money from Apps And Websites
एप और वेबसाइट परिक्षण बिना इन्वेस्ट के ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है | उनके ऐप या वेबसाइट को आम जनता के लिए उपलब्ध कराने से पहेले, ब्रांड और ऐप क्रिएटर चाहते हैं की इसे 'बीटा परिक्षण' के रूप में जाना जाए | चुने हुए लोगों के वक समूह को सॉफ्टवेयर का परिक्षण करने और इसकी उपयोगिता और बग पर वापस रिपोर्ट करने के लिए ऑनलाइन काम दिया जाता है | ये ऑनलाइन टेस्टिंग जॉब्स निम्नलिखित में से कुछ वेबसाइटो पर मिल जायेंगे, जैसे TryMyUI, TestBirds, User Zoom.9. Earn money from Sell Product Online
यदि आपके पास ऐसे प्रोडक्ट्स है जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते या आप हस्तनिर्मित वस्तुओ के साथ एक शिल्पकार हैं, तो आप उन प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन सेल करके इनकम कर सकते हो | आप अपने फ़ोन की मदद से उन प्रोडक्ट्स की तस्वीरे लेकर उनको सोशल मिडिया की हेल्प से लोगों तक पंहुचा सकते हो, जिससे आपके प्रोडक्ट्स आसानी से सेल होंगे |10. Earn money from Play Online Game
यह विकल्प उन लोगो के लिए है जो गेम खेलना ज्यादा पसंद करते हैं. कई सारी गेमिंग कंपनियाँ आपको नए खेलों का परिक्षण करने या मौजूदा खेलो पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए भुगतान करेंगी | तो अगर आप गेम खेलना पसंद करते हो तो आप ये काम कर सकते हो |How to earn money online without investment ? |
11. Earn money from Data Entry Jobs
जो लोग बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन नौकरी की तलाश करते हों, डाटा एंट्री जॉब्स उनके लिए बहुत फायदेमंद है. अगर आप एक स्टूडेंट्स हो या ऑनलाइन नौकरी करना चाहते हो और उससे इनकम करना चाहते है तो डाटा एंट्री एक अच्छा विकल्प है | इस वर्क के लिए आपको किसी सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है. आपके पास बस कम्पूटर, एक्सेल और बाकि टूल्स का ज्ञान होना जरुरी है. इसके साथ ही सीमा के तहत काम करने की तैयारी होनी चाहिए |आप डाटा एंट्री करके आमतौर पर त्वरित या आसान होते हैं, और इससे आप कम से कम हर घंटे 300 से 1500 तक कमा सकते हो | इसके लिए आपको अच्छी वेबसाइट और ऐप्स पर अपनी प्रोफाइल बनानी पड़ेंगी, इसकी मदद से आप विभिन्न कंपनियों से डाटा एंट्री का काम पा सकते हो | नीचे कुछ साइट्स और ऐप्स की लिंक दी गई है, उनके माध्यम से अपना डाटा एंट्री का काम शुरू कर सकते हो |
Freelancer
Data Plus
Linkden
Online Writing Jobs
दोस्तों अगर आप स्कूल या कॉलेज में राइटिंग में ज्यादा रूचि दिखाते थे या उसमें एक्सपर्ट थे, तो ये विकल्प आपके लिए है | ऑनलाइन राइटिंग का काम करके बिना इन्वेस्टमेंट के इनकम स्टार्ट कर सकते हो. इसमें आपको किसी ब्लॉगर के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखना या किसी बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट्स के डिस्क्रिपशन और जानकारी या प्रोडक्ट्स का रिव्यु लिखने का काम मिलेगा | जिसके लिए आपको दिन का कम से 500 से 2000 मिलेगा। ये बहुत ही बढिया विकल्प है. दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट्स हो तो यह जॉब आपकी राइटिंग स्किल बढ़ाने के लिए भी मदद कर सकता है | इस के लिए आपको freelancer, fiver, linkden जैसे प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बनानी पड़ेगी | जिसकी मदद से आप आसानी से काम शुरू कर सकोगे |
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने ऑनलाइन इनकम कैसे करें, वो भी बिना इन्वेस्टमेंट के जाना | इसमें मैंने आपको ऑनलाइन इनकम वेज़ की सारी जानकारी दी है, जिसकी मदद से आप घर बैठे काम करके इनकम स्टार्ट कर सकते हो, वो भी बिना कुछ पैसे इन्वेस्ट करके | मैं आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा, और यह आपके लिए जरुर फायदेमंद होगा | कमेंट मैं जरुर बताना आर्टिकल कैसे लगा | धन्यवाद !
Tags:
*सुझाव !